Maharashtra : ‘…उपमुख्यमंत्री भी बनाया, लेकिन सुप्रिया को कोई पद नहीं दिया’, शरद पवार का बयान

Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी। 23 तारीख को मतगणना होगी। ऐसे में सुप्रिया सुले को लेकर शरद पवार का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री भी बनाया लेकिन सुप्रिया को कोई पद नहीं दिया। उसने कभी पूछा भी नहीं. अपनी ही बेटी को कोई पद नहीं दिया। हम यह विमान विदेश से क्यों लें? उन्होंने इसे यहीं बनाने का फैसला लिया और नागपुर में जगह दे दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई साल से हम लोगों ने एक पार्टी बनाई है, आप लोगों ने भी समर्थन किया. कई साल तक निर्वाचित किया. राष्ट्रवादी पार्टी किसने बनाई? मैंने बनाई, ययह किसका संकेत था? कुछ लोगों ने हम पर मुकदमा दायर कर दिया और दावा किया कि ये निशान उनका है. मेरे नाम पर एक समन जारी किया गया था।
शरद पवार न कहा कि एक वक्त था, जब औद्योगीकरण की वजह से कई कंपनियां पुणे के दक्षिण की ओर आ गईं. एयरबस को लेकर रतन टाटा ने फैसला लिया. हम यह विमान विदेश से क्यों लें? उन्होंने इसे यहीं बनाने का फैसला लिया और नागपुर में जगह दे दी. अब आया मोदी जी का राज, उन्होंने कंपनी क… उन्होंने कंपनी को फोन कर बताया कि फैक्ट्री गुजरात में बनेगी. महाराष्ट्र के हजारों बच्चों को काम मिलने वाला था और वह फैक्ट्री आज गुजरात चली गई।
‘एक ही राज्य का विकास किया’
उन्होंने कहा कि वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट युवाओं को नौकरियां देती, मोदी साहब ने उन्हें बुलाया और फैक्ट्री गुजरात ले गए. प्रधानमंत्री राज्य का नही देश का होता है लेकिन उन्होंने केवल एक ही राज्य का विकास किया. उद्योग के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन था, अब पांच पर चला गया है. रोजगार छीनने वाले लोगों का समर्थन नहीं किया जाएगा।
‘मुझे कई पद देने का अधिकार था’
शरद पवार ने कहा कि मैं कोर्ट में पेश हुआ, कोर्ट ने उन्हें पार्टी और साइन देने का फैसला किया. हमारी पार्टी चुराई गयी, सिंबल चुराया गया. मैं यह देखूंगा कि परिवार एक रहे, यही मेरा स्वभाव है. मुझे कई पद देने का अधिकार था, बहुतों को दिया भी, उपमुख्यमंत्री भी बनाया लेकिन सुप्रिया को कोई पद नहीं दिया. उसने कभी पूछा भी नहीं. अपनी ही बेटी को कोई पद नहीं दिया।
BJP-Congress एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, इन दोनों से संविधान को खतरा बढ़ गया है : मायावती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप