Uttar Pradeshराजनीति

UP : अंबेडकर नगर पहुंचे सीएम योगी, बोले… ‘सरकार लगातार युवाओं को दे रही रोजगार के अवसर’

CM Yogi in Ambedkar Nagar : शनिवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अंबेडकर नगर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान CM योगी आदित्य़नाथ ने युवाओं को सौगात दी. उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. स्वरोजगार के लिए 211 करोड़ का ऋण बांटा. साथ ही 5100 छात्र-छात्राओं को टेबलेट भी दिए गए.

‘पुलिस में भर्ती हो बेटियां करेंगी शोहदों का ‘इलाज’’

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है. 60 हजार सिपाहियों की एक साथ भर्ती हो रही है. जिसमे 20 फीसदी बेटियां भी होंगी जो शोहदों का इलाज करेंगी.

कटेहरी में स्टेडियम बनाने की घोषणा

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जब नौकरी निकलती थी तो चाचा-भतीजे लूटने निकलते थे. बता दें कि कटेहरी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सीएम योगी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सीएम योगी के पास कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी है. सीएम ने कटेहरी को सौगात देते हुए वहां स्टेडियम बनाने की घोषणा की है.

स्वरोजगार के लिए बांटा गया 211 करोड़ का ऋण

बताया गया कि रोजगार मेले में 50 से अधिक कम्पनियां आई थीं. इससे हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिला. कम्पनियों द्वारा चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किया. इसके बाद स्वरोजगार के लिए 211 करोड़ का ऋण भी दिया गया. इसके बाद 5100 मेधावियों को टेबलेट वितरित किए गए. सीएम ने वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. आज मेले में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा गया है.

रिपोर्ट: रोशन गुप्ता, संवाददाता, अंबेडकरनगर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने 77 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में एक प्रमुख तस्कर को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button