राजनीतिराष्ट्रीय

‘कांग्रेस बताए.. राज्य में बीजेपी से लड़ना है या हमसे’- पी विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन (P Vijayan) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को वायनाड सीट (Waynad) पर लोकसभा चुनाव में उतारने से पहले कांग्रेस को ये फैसला ले लेना चाहिए कि वो केरल में एलडीएफ के खिलाफ चुनाव लड़ेगी या भाजपा के खिलाफ.

देश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और एलडीएफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, विजयन ने कहा, “अगर गठबंधन का कोई मतलब नहीं है तो केरल में कांग्रेस और एलडीएफ के बीच मुकाबला होगा.” विजयन ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा हुआ तो वायनाड से एलडीएफ़ अपना उम्मीदवार उतारेगा.

वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं.

सीपीएम के प्रदेश सचिव एम.वी. गोविंदन ने कहा था कि राहुल गांधी को राज्य की आतंरिक राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में शामिल होने के बजाय बीजेपी की ‘फ़ासीवादी नीतियों’ का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वहां से चुनाव लड़ना चाहिए, जहां बीजेपी का प्रभाव है. राहुल गांधी हाल में जब केरल आए थे तो उन्होंने कहा था कि वायनाड आना उनके लिए घर लौटने जैसा है.

Related Articles

Back to top button