Chhattisgarh Exit Poll 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े, छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार ?

Chhattisgarh Exit Poll 2023: किसकी होगी कुर्सी ?
Chhattisgarh Exit Poll 2023: इस महीने देश के पांच राज्यों में मतदान हुआ हैं जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम, शामिल है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों पर दो चरण में 7 और 17 नवंबर को चुनाव हुए थे। तीन दिंसबर को मतगणना होनी है। जिसके पता चलेगा कि क्या सतारुण कांग्रेस (Congress) दोबारा आएगी या फिर बीजेपी बाजी मारेगी। अब छत्तीसगढ़(Chhttisgarh) में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल आ गए हैं। ज्यादातर सर्वें में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है।
Chhattisgarh Exit Poll 2023: क्या कहते हैं छत्तसीगढ़ में एक्जिट पोल ?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान हुआ है। बहुमत के लिए 46 सीटों का होना जरुरी है। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। एक्जिट पोल (Exit Poll 2023) के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से थोड़ा आगे चल रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया (India Today-Axis My India) एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 40-50 सीटें जीतने का अनुमान है। जबकि बीजेपी 36-46 सीटें जीत सकती है।
सर्वे एजेंसी (सीटें: 90, बहुमत: 46) कांग्रेस भाजपा अन्य
2018 के नतीजे 68 15 07
आज तक- एक्सिस माय इंडिया 40-50 36-46 1-5
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 46-56 30-40 3-5
जन की बात 42-53 34-45 0-3
एबीपी- सी वोटर 41-53 36-48 0-4
न्यूज 24- टुडेज चाणक्या 57 33 0
रिपब्लिक- मैट्रिज 44-52 34-42 0-2
टीवी 9- पोलस्ट्रैट 40-50 35-45 0-3
टाइम्स नाउ- ईटीजी 48-56 32-40 2-4
रिपब्लिक- पी मार्क 46-54 35-42 –
दैनिक भास्कर 45-55 35-45 0-10
Chhattisgarh Exit Poll 2023: निर्दलीय उम्मीदवारों का होगा अहम रोल
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार किंगमेकर बन सकते हैं। अगर बीजेपी या कांग्रेस बहुमत बनाने में थोड़ा पीछे रह सकता हैं। तो छोटे दल- निर्दलीयों की मदद लाने चाहेंगी। ऐसे में ये दल- उम्मीदवार दोनों ही पार्टियों की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।