
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की घटना के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। हिंसा के आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा जा रहा है। बीती रात को सूचना के आधार पर पुलिस की टीम तावडू पहुंची थी। जहां पर आरोपियों द्वारा गोलीबारी की गई और जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें टीम ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है। अपराध शाखा की यह कार्रवाई तावडू के सिलखो गांव की पहाड़ी के नजदीक हुई है।
बता दें नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा में शामिल संदिग्ध लोग अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए STF और पुलिस टीमों ने ड्रोन की मदद ली है, जिसके जरिए उनके ठिकानों को तलाश करने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है। पुलिस पहाड़ियों में छिपे 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के बाद से ही आस-पास के गांवों के काफी लोग अरावली की पहाड़ियों में जाकर छिप गए। कई दिनों से इन पहाड़ियों में छिपे हुए हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो खुद को बेकसूर बताते हैं। अभी तक हिंसा में शामिल 188 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बता दें हिंसा के बाद बीती 6 अगस्त तक पुलिस ने कार्रवाई कर विभिन्न जिलों में 104 एफआईआर दर्ज की हैं और 216 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 88 और लोगों को हिरासत में लिया गया। इन सभी से पूछताछ हो रही है।वहीं 10 लोगों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि गुरुग्राम जिले में हिंसा को लेकर शुक्रवार तक 27 एफआईआर दर्ज की गई है और 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 60 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि भड़काऊ पोस्ट के 2300 वीडियो की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब की युवा पीढ़ी नशे में, हैरान करने वाले आकड़े