Uttarakhand: इन चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। ऐसे में उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया।

आपको बता दें कि नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में येलो अलर्ट जारी। भारी बारिश की आशंका के चलते चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है। वहीं, तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। उन्होंने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है। 

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से मलबे में दबे लोग