हरिद्वार: अभिभावकों ने लगाया महिला शिक्षक पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप

Share

सोमवार (31 जुलाई) को बीएचईएल के एक स्कूल में परिजनों ने हंगामा करते हुए शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका स्कूल के कुछ ही छात्रों को टारगेट करते हुए। उनके साथ असमानता का व्यवहार करती हैं। परिजनों का आरोप है कि पिछले दिनों स्कूल की तरफ से एक पत्र भेजा गया। इसमें स्कूल द्वारा किसी भी छात्र पर कार्रवाई करने पर परिजनों को हस्तक्षेप ना करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि यह पत्र केवल कुछ ही छात्र-छात्राओं के घर भेजा गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर जैसे तैसे शांत कराया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक संगीता चौहान का का कहना है कि परिजनों ने छात्रों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने और छात्रों को गाली दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिसकी जांच कर ली जाएगी और अगर मामले में कोई शिक्षक दोषी पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए संस्तुति की जाएगी।

वहीं छात्रों के परिजनों की मांग है कि स्कूल की एक महिला शिक्षक द्वारा लगातार बच्चों को टॉर्चर करने का कार्य किया जा रहा है इतना ही नहीं अब बच्चों के साथ जाति सूचक शब्दों का भी उपयोग किया जा रहा है जिसको लेकर आज हमारे द्वारा प्रिंसिपल से मिला गया इस दौरान महिला शिक्षक द्वारा प्रिंसिपल की रिस्पेक्ट भी नहीं गई और उनके कहने पर मैं ऑफिस में भी नहीं आई है हमारी मांग है कि ऐसी टीचर को किसी और जगह पर स्थानांतरित किया जाए और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में 57 सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी, मची चीख पुकार

अन्य खबरें