WTC Final पर रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों की कंबाइंड XI का चयन किया, पढ़ें पूरी ख़बर

Share

क्रिकेट प्रेमी के लिए अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल (WTC Final) मुकाबले का इंतजार है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है।

इससे पहले पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों ही टीमों की कंबाइंड XI का चयन किया है, जिसमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं। शास्त्री ने अपनी टीम में भारत के केवल चार ही खिलाड़ियों को जगह दी है।

यह फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच ओवल, लंदन में होना है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार शिरकत करेगी।

दोनों ही टीमों में कुछ जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, इसी वजह से एक धमाकेदार फाइनल की उम्मीद की जा रही है। उनके प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और मोहम्मद शमी शामिल हैं।