IPL 2023: सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया

Share

दुनिया के नंबर वन T-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ शतक के बूते मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। मुंबई के 219 के टारगेट के सामने गुजरात निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। GT के खिलाफ दो बार टारगेट डिफेंड करने वाली MI आईपीएल की पहली टीम बन गई है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने साबित कर दिया कि 4 दिन बाज के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं हो जाता।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला

वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्हें मालूम था कि इस विकेट पर कोई भी टारगेट चेज किया जा सकता है। उम्मीदों के विपरीत मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। पावरप्ले के बाद MI नहीं बगैर विकेट खोए 61 रन बना लिए। पर जैसे ही पावरप्ले खत्म हुआ, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने साफ कर दिया कि जो था यहीं तक था।

राशिद खान ने कप्तान रोहित को आउट

राशिद खान के 7वें ओवर की पहली गेंद लेग ब्रेक थी। रोहित डिफेंड करने के लिए आगे की तरफ आए, लेकिन बल्ले का किनारा स्लिप में खड़े राहुल तेवतिया के हाथ चला गया। हिटमैन 18 गेंद पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर चलते बने। इस ओवर की पांचवीं गेंद टॉस्ड अप फुल लेंथ डिलीवरी थी। ईशान ने स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद बैक थाई से टकराई। 20 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर ईशान किशन LBW हो गए। लगातार दूसरे मुकाबले में ऐसा हुआ, जब मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

अब सारा दारोमदार दुनिया के नंबर वन T-20 बल्लेबाज के कंधों पर

अब सारा दारोमदार दुनिया के नंबर वन T-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कंधों पर था। 16वें ओवर की समाप्ति के बाद MI का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन था और सूर्या 31 बॉल पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
नए बल्लेबाज विष्णु विनोद की 20 गेंद पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर सूर्या का साथ छोड़ चुके थे। उन्हें फुलटॉस गेंद पर मोहित शर्मा ने लॉन्ग लेग फील्डर के हाथों कैच कराया था। सूर्या ने राशिद खान के 17वें ओवर की पहली गेंद पर स्वीप शॉट के जरिए चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह पिछली 7 IPL पारियों में उनकी पांचवीं फिफ्टी थी।

गुजरात के सामने 219 के पहाड़ जैसे लक्ष्य

सूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नतीजा रहा कि मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए। 219 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने गुजरात शुरू से ही भारी दबाव में नजर आई। आकाश माधवाल ने ऋद्धिमान साहा को दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर LBW कर दिया। गुजरात को 7 पर पहला झटका लगा, साहा सिर्फ 2 रन बनाकर लौट गए।

विकेटों के पतझड़ के बीच विजय शंकर ने काउंटर अटैक का जिम्मा संभाला। वह 6 चौकों की मदद से 29 पर पहुंच गए। यहां से गुजरात के लिए 29 गेंदों पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को आकाश माधवाल ने

राशिद खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

राशिद खान ने 32 गेंद पर 3 चौकों और 10 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 79* रन ठोक दिए। उनका स्ट्राइक रेट 246 का रहा। उनके साथ अल्जारी जोसेफ 12 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। राशिद के धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद गुजरात की टीम यह मुकाबला हार गई। हालांकि राशिद खान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तमाम क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे बड़ा ऑलराउंडर दूसरा कोई नहीं है।

गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले राशिद खान ने बल्लेबाजी से भी दुनिया को दंग कर दिया। पर टारगेट ही इतना बड़ा था कि राशिद खान चाह कर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वानखेड़े स्टेडियम में देर रात सूर्योदय हुआ। सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ शतक के बूते मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली।