
आपने अपनी जिंदगी में एक से बढ़कर एक खतरनाक फाइट देखी होंगी। अगर बॉक्सिंग की बात करें तो उसमें मोहम्मद अली और माइक टायसन जैसे खिलाड़ियों की फाइट देखने में जो मजा आता है वह और कहीं नहीं है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी बॉक्सिंग के खेल में एक बार दुनिया की सबसे महंगी फाइट लड़ी गई थी. इस फाइट में जीतने वाले को 1800 करोड़ रुपए और हारने वाले को 1000 करोड़ रुपए मिले थे.
इतना पैसा तो विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेटरों को भी नहीं मिलता है जबकि भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।हालांकि, बॉक्सिंग भले ही भारत में इतना ज्यादा लोकप्रिय ना हो, लेकिन दुनियाभर में इसे चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. तो चलिए आपको बताते हैं कब लड़ी गई थी और किसके बीच लड़ी गई थी दुनिया की सबसे महंगी फाइट.
दुनिया की सबसे महंगी फाइट
अगर आप बॉक्सिंग देखने के शौकीन हैं तो माइक टायसन और मोहम्मद अली जैसे बॉक्सर्स को देखने के बाद आप रोमांच से भर जाते हैं. हालांकि, दुनिया की सबसे महंगी फाइट इनके बीच नहीं बल्कि फ्लोएड मेवैदर और Manny Pacquiao के बीच साल 2015 में लड़ी गई थी. पूरी दुनिया के लोगों के बीच या फाइट चर्चा का विषय थी क्योंकि इस फाइट के लिए आयोजकों ने अरबों रुपए खर्च किए थे. वहीं सटोरियों ने भी इस पर जमकर पैसा लगाया था.









