
आज यानि मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस समय रोहित अपने आप से जंग रहे हैं।
44 साल के वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, “रोहित शर्मा की जंग इस समय गेंदबाजों से नहीं है, बल्कि खुद से है। उनके साथ मेंटल ब्लॉक वाली स्थिति चल रही है। उनकी बल्लेबाजी की तकनीक में कोई खराबी नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनके दिमाग में लग रहा है कोई कंफ्यूजन चल रहा है। मगर जिस दिन यह जाएगा, वह फॉर्म में लौट आएंगे और वह अपने पिछले मैचों के प्रदर्शन की कमी की भी भरपाई कर लेंगे।”
आपको बता दें हिटमैन ने आईपीएल 2023 में अब तक 10 मुकाबलों में 18.40 की औसत और 126.90 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली है।