IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के टॉप-5 प्लेयर बैटल कौन है ?

आईपीएल 2023 अपने समापन की तरफ बढ़ रहा हैं, वही आईपीएल 2023 सीजन का रोमांच क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है,जहां अब हर एक मैच में आखिरी गेंदो तक मैच देखने को मिल रहा है। इस शानदार रोचक मैचों के बीच शनिवार यानि आज डबल हेडर मुकाबले होने हैं, जहां दिन का पहला मैच दोपहर 03:30 बजे से आईपीएल के इतिहास की 2 सबसे सफलतम टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में फैंस को एक शानदार और पैसा वसूल मैच होने की उम्मीद है।
तो चलिए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के प्लेयर बैटल पर एक नजर डालते हैं
- डेवॉन कॉनवे बनाम जेसन बेहरनडॉर्फ
- ईशान किशन बनाम मथीसा पथीराना
- अजिंक्य रहाणे बनाम राइली मैरेडिथ
- सूर्यकुमार यादव बनाम महीश तीक्षणा
- शिवम दुबे बनाम पीयूष चावला
महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधर जब रोहित शर्मा के मुंबई पलटन के सामने होंगे, तो उनकी नजरें अपने विजयी रथ को आगे बढने की जिम्मेदारी होगी, तो वहीं मुंबई इंडियंस पिछले 2 मैचों की विजयी यात्रा को बरकरार रखने के इरादें से उतरेगी। ऐसे में यहां जंग में एक तरह से दोनों ही टीमों के बीच श्रेष्ठता की जंग होनी है।