CM हेमंत सोरेन ने विधानसभा में जीते 48 विधायकों के विश्वास मत, भाजपा को दिया ये अल्टीमेटम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में आज विश्वास मत जीतते हुए अपना मत साबित कर दिया है। विश्वास पेश करते हुए उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयासों से उन्होनें ये कदम उठाया। सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव के दौरान विधानसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष ने लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है….भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल रही है।
हम सदन में अपना संख्या बल दिखाएंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लोग बाजार से सामान खरीदते हैं लेकिन भाजपा विधायक खरीदती है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए दंगे भड़का कर देश में ‘गृह युद्ध’ जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है।
48 वोट के साथ हेमंत सोरेन से जीता विश्वास मत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में आज 48 वोट के साथ अपना विश्वास मत पेश किया और साथ ही विपक्ष और भाजपा पर कड़ा निशाना भी साधा उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक आदिवासी को देश का राष्ट्रपति बनाया है लेकिन एक आदिवासी से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने की कोशिश कर रही है। लोग बाजार से सामान खरीदते हैं जबकि बीजेपी विधायकों को खरीदती है। बस फिर क्या था सदन में जुबानी तीरों का सिलसिला शुरू हो गया।
इसके बाद स्पीकर ने सदस्यों से सरकार द्वारा पेश किए विश्वास प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में वोट डालने के लिए कहा। वोट डालने से पहले ही बीजेपी, आजसू, सरयू राय और अमित यादव ने सदन से वॉकआउट कर लिया। जबकि एनसीपी ने सरकार का साथ दिया। मत विभाजन के दौरान सरकार के पक्ष में 48 जबकि विपक्ष में शून्य वोट पड़े। इसके साथ ही सरकार ने सदन में बहुमत साबित कर दिया।