शहनाज गिल ‘100%’ धमाल मचाने को तैयार, एक्ट्रेस के हाथ लगी एक और बॉलीवुड फिल्म  

Shehnaaz Gill New Movie
Share

Shehnaaz Gill New Movie: अपने चुलबुले अंदाज से सबके दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शहनाज की क्यूटनेस और सादगी लोगों के दिलों में छा जाती है। यही कारण है कि एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के दीवानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शहनाज को एक और बॉलीवुड फिल्म मिल गई है, जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। ये ख़बर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का अब ठिकाना नहीं रहा है औऱ फैंस जल्दी ही इस फिल्म का इंतजार कर रहे है।

शहनाज गिल ‘100%’ धमाल मचाने को तैयार

बता दें कि शहनाज गिल ने अपनी सेकेंड अपकमिंग फिल्म 100% की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अपनी सेकेंड बॉलीवुड फिल्म के बारे में जानकारी दी है। इस फिल्म में शहनाज के अलावा रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह कॉमेडी फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।  टीजर में लिखा है ’20 % कॉमेडी, 20% रोमांस, 20 म्यूजिक 20%कंफ्यूजन, 20% एक्शन मिलकर हम 100 % हैं।’

एक्ट्रेस के हाथ लगी एक और बॉलीवुड फिल्म  

शहनाज़ बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाली हैं, और इस चीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 2023 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी और दिवाली 2023 में यह फिल्म रिलीज की जाएगी। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ कृत, गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया प्रोडक्शन द्वारा फिल्म 100% का निर्माण होगा। वहीं एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। जिसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबती, जगपति बाबू, जैसी गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।