कोहली के समर्थन में उतरे इंग्लैंड के कप्तान, कहा- ‘कोहली भी इंसान ही हैं’

Jos Buttler Backs Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि ऐसा हो भी क्यों ना जो खिलाड़ी अपनी शतकीय पारी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। उसी खिलाड़ी के बल्ले से अगर लगभग पौने तीन साल से कोई भी शतक न आएं तो चर्चा में होना तो लाजमी है। इसी को लेकर देश समेत विदेश के कई खिलाड़ी विराट कोहली के समर्थन में भी उतर आएं हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की नई लिस्ट हुई जारी, जानें अपने शहरों में क्या हैं कीमत
विराट कोहली के बुरे दौर में उनके साथी क्रिकेटर्स भी उनके साथ खड़े नजर आ रहें हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया है। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बिना नाम लिए BCCI के Selectors पर निशाना साधते हुए कहा है कि विराट कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं, तो वो अगर कुछ दिनों से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। तो आप उनपर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान ने विराट कोहली पर सवाल उठाने वालों को कठघरे में किया खड़ा
दूसरे वनडे में भारत को पटकनी देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ये भी कहा कि कोहली एक इंसान हैं। तो वो अगर कुछ मैंचों में रन नहीं बना पाते हैं तो उनको West-Indies दौरे से बाहर करना कितना जायज है। उन्होंने ये भी कहा कि हमें ये भी समझना चाहिए कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और वनडे में तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। ऐसे में उनके साथ हो रहा भेदभाव बिल्कुल सही बात नहीं है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को पटियाला कोर्ट से मिली बड़ी राहत, धार्मिक भावना भड़काने का था आरोप
रिपोर्ट: निशांत