
पूर्व रक्षा मंत्री स्व: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। उत्पल गोवा की पणजी सीट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने सीटिंग एमएलए अतनासियो मोंटेसेरेट को टिकट दे दिया। अब कयास लगाया जा रहा हैं कि उत्पल पार्टी छोड़ सकते हैं। हालांकि बीजेपी उत्पल को पार्टी में बनाए रखना चाहती है। राजनीतिक पंडो की मानें तो उत्पल पर्रिकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर कर सकते हैं।
उत्पल पर्रिकर को पणजी से टिकट न मिलने के विषय में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय नेता उत्पल पर्रिकर से संपर्क में हैं और उन्हें गोवा में दो सीटों से चुनाव लड़ने की पेशकश की है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वे इस पेशकश को स्वीकार करेंगे।’
केजरीवाल ने AAP ज्वाइन करने कि पेशकश की थी
बीजेपी द्वारा गोवा के 34 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘गोवावासियों को बहुत दुख होता है कि बीजेपी ने पर्रिकर परिवार के साथ भी ‘यूज एंड थ्रो नीति’ अपनाई है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। AAP के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है।’
बता दें सीएम प्रमोद सावंत गोवा के Sanquelim से चुनावी ताल ठोकेंगे। वहीं डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मराओ विधानसभा से चुनाव लड़ेगे।