प्रदेश में उपलब्ध खाद जैसे यूरिया, डीएपी आदि का किसानों को वितरण करें सुनिश्चित: CM शिवराज

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने प्रदेश में किसानों के लिए खाद की उपलब्धता के संबंध में निवास पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर्स, एसपी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं हैं। उन्होंने वितरण की व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिए।
प्रदेश में उपलब्ध खाद जैसे यूरिया, डीएपी आदि का किसानों को वितरण करें सुनिश्चित: CM शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अभी हमारे पास खाद का जो स्टॉक उपलब्ध है, उसके आधार पर जिले में अधिक से अधिक खरीदी केंद्र प्रारंभ करें। मार्कफेड, सहकारी समिति और निजी बिक्री करने वाले अधिक केंद्र खोलें, ताकि एक ही स्थान पर भीड़ न लगने पाये।
मुख्यमंत्री बोले कि प्रदेश में उपलब्ध खाद जैसे यूरिया, डीएपी आदि का किसानों को वितरण सुनिश्चित करें। किसानों को बाकी विकल्पों की भी जानकारी दें। स्टॉक की निगरानी रखें, गत वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक केन्द्रों पर स्टॉक भेजने की व्यवस्था करें।
साथ ही मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने आज निवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले “सफलता के मंत्र” कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस कार्यक्रम में यूपीएससी में चयनित बच्चों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों से संवाद होगा।