यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सिर्फ 13 गेंदों में फिफ्टी ठोकी

Share

आईपीएल मैच में गुरुवार (11 मई) को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया। वही राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया। जायसवाल आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यशस्वी जयसवाल ने महज 13 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। यह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक है।

यशस्वी 47 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें 13 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने चौंकाते हुए खुद ही पारी का पहला ओवर फेंकने का फैसला किया। उनका ये दांव उल्टा पड़ गया और यशस्वी ने उस ओवर में तीन चौके, दो छक्के और एक डबल की मदद से 26 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल की इस तूफानी बैटिंग का सिलसिला जारी रहा। दूसरे ओवर में यशस्वी ने हर्षित राणा की आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बटोरे। फिर यशस्वी ने शार्दुल ठाकुर को निशाने पर लिया और तीसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर खूबसूरत चौके लगाए। यानी चौकों की हैट्रिक। इसके बाद पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने सिंगल लेकर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें: जब से जोंटी रोड्स ने मुंबई को छोड़ा, तब से बिगड़े टीम के हालात

अन्य खबरें