
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR समेत कई अन्य राज्यों में मौसम ने करवट ली है. रविवार देर रात को दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. वहीं कई जगहों पर तेज हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि हुई. पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: कैसा रहेगा यूपी का मौसम
बता दें कि आज सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ में हल्की बूंदा-बांदी हुई. वहीं सुबह में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कई इलाकों में बारिश होने के आसार है. वहीं पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार, जिलों में कई इलाकों में बिजली गिरने के आसार है. वहीं आज हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कई इलाकों पर हल्की बारिश होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- Elections 2024: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर