TVS सप्लाई चेन का IPO 10 अगस्त को ओपन होगा, 14 अगस्त को होगा बंद

Share

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO गुरुवार यानी आज 10 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 14 अगस्त 2023 को बंद हो जाएगा। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 187 से लेकर 197 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर आज ग्रे मार्केट में 30 रुपए के प्रीमियम पर हैं।

टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ लॉट साइज कम से कम 76 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 76 इक्विटी शेयरों के मल्‍टीपल में खरीदा जा सकता है। वहीं एंकर न‍िवेशकों के लिए टीवीएस सप्‍लाई चेन आईपीओ का आवंटन बुधवार 9 अगस्‍त को किया गया है। टीवीएस सप्‍लाई चेन के इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रखे गए हैं। इसमें से 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों  की बिक्री की पेशकश ओएफएस के जरिए की गई है।

बता दें TVS Supply Chain Solutions Limited, TVS ग्रुप की कंपनी है। TVS Group लगभग 30 साल बाद IPO लॉन्च कर रहा। TVS Supply Chain की शुरुआत 2004 में हुई थी। इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है। बीते 16 सालों में TVS Supply Chain ने कई अधिग्रहण किए है। इसमें यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में 20 से ज्यादा अधिग्रहण शामिल हैं। TVS Supply Chain अपने कस्टमर्स को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है। इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है। कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 8 साल की सानवी सूद ने रच दिया इतिहास, रूस की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा