
Railway Update : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर है. भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने वालों के लिए एक नई शर्त लागू की गई है, जिसका मकसद त्योहारों और शादी के सीजन में टिकट बुकिंग की भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित करना है.
पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यात्रियों के लिए
नए नियम के तहत अब किसी भी ट्रेन की बुकिंग विंडो खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ उन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड है. जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, उन्हें 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ेगा और वे उसके बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे.
उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री 2 दिसंबर को नई दिल्ली से कानपुर के लिए श्रमशक्ति एक्सप्रेस में यात्रा करना चाहता है, तो इस ट्रेन की बुकिंग विंडो 3 अक्टूबर को रात 12:20 बजे खुलेगी. 12:20 से 12:35 बजे तक सिर्फ आधार वेरिफाइड यात्रियों को ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. बाकी लोग 12:35 बजे के बाद ही बुकिंग कर पाएंगे.
बॉट्स पर लगेगी रोक
रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि त्योहारों और शादी के समय बुकिंग विंडो खुलते ही कुछ ही पलों में सारी सीटें भर जाती हैं. आधार वेरिफिकेशन से फर्जी अकाउंट और ऑटोमैटिक बुकिंग करने वाले बॉट्स पर रोक लगेगी और असली यात्रियों को टिकट पाने का बेहतर मौका मिलेगा.
अब सामान्य बुकिंग में भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी
गौर करने वाली बात है कि जुलाई 2025 में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए पहले ही आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया था. अब यही प्रक्रिया सामान्य टिकट बुकिंग में भी आंशिक रूप से लागू की गई है, जहां शुरुआत के 15 मिनट आधार से जुड़े यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
अगर आप भी बिना परेशानी के टिकट बुक करना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि अपना आईआरसीटीसी अकाउंट जल्द से जल्द आधार से वेरिफाई करवा लें. अन्यथा, आपको बुकिंग की सबसे भीड़भाड़ वाली अवधि में टिकट पाने में दिक्कत हो सकती है.
यह भी पढ़ें : फिर हार गया पाकिस्तान: एशिया कप ट्रॉफी विवाद खत्म, भारत को जल्द सौंपी जाएगी खिताबी ट्रॉफी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप