लाइफ़स्टाइल

मॉनसून के सीजन में प्रकृति की इन खूबसूरत जगहों पर जाएं, रोड ट्रिप के दौरान बेस्ट हैं ये रूट्स

Tourist Places to Visit in Monsoon: मॉनसून का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में लोगों को इस सीजन में रोड ट्रिप करना और घूमने का काफी शौक होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताएंगे जिससे आप लोग भी इस सीजन का आनंद ले सकते हैं।

मॉनसून के सीजन में प्रकृति की इन खूबसूरत जगहों पर जाएं

मॉनसून में अक्सर लोगों को प्रकृति के करीब जा कर प्राकृतिक वातावरण को एक्सप्लोर करना काफी अच्छा लगता है अलग अलग जगह घूम के दुनिया की खूबसूरती को देखना एक अलग सुकून देता है लेकिन इसी के साथ साथ बारिश के इस मौसम में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी काफी बढ़ जाता है हां अगर आप अपनी ट्रिप को संभलकर और ध्यान से करते हैं तो आप इस मौसम में अपनी यात्रा को सफल बना सकते हैं।

मौसम में मजा लेने के लिए रोड ट्रिप का ऑप्शन सबसे बेस्ट

कई बार जल्दी घूमने के लिए लोग ट्रेन या फ्लाइट का सहारा लेते हैं लेकिन ऐसे मौसम में मजा लेने के लिए रोड ट्रिप का ऑप्शन सबसे बेस्ट होता है क्योंकि ऐसे मौसम में किसी भी जगह की खूबसूरती को एक्सप्लोर करना हो तो रोड ट्रिप के जरिए आप मॉनसून में प्रकृति की उस खूबसूरती को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जिसे आप शायद ही फ्लाइट या ट्रेन से देख पाएं चलिए बताते हैं आपको उन जगहों के बारे में जहां आप मॉनसून के दौरान रोड ट्रिप के जरिए खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

रोड ट्रिप के दौरान बेस्ट हैं ये रूट्स

दिल्ली से अल्मोड़ा- मॉनसून में अक्सर लोग पहाड़ी इलाकों पर जाने से काफी घबरा जाते हैं क्योंकि ऐसे मौसम में लैंडस्लाइड का खतरा काफी बढ़ जाता है लेकिन अगर आप प्रकृति की सुंदरता का मजा रोड ट्रिप से लेना चाहते हैं तो दिल्ली से अल्मोड़ा के पहाड़ी रास्तों पर जा सकते हैं दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 370 किलोमीटर है। इस दौरान आपको रास्ते के बीच में कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी जैसे कि मुक्तेश्वर भीमताल, लैंसडाउन, जागेश्वर मंदि, कसार देवी मंदिर द्वाराहाट जैसी सुंदर जगहों का मजा ले सकते हैं दिल्ली से अल्मोड़ा जाने के लिए बेस्ट रूट NH9 है। 

चेन्नई से पुडुचेरी- अगर आप इस मॉनसून सीजन में वीकेंड रोड ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो चेन्नई से पुडुचेरी जाना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑपशन है इस रोड ट्रिप के दौरान आपको यहां एक साइड बगांल की खाड़ी और दूसरी तरफ कुछ खूबूसरत कलाकृति वाली इमारतों को देखना का मजा ही अलग है।चेन्नई से पुडुचेरी का रास्ता 151 किलोमीटर है और आप यहां 4 घंटों में सफर का मजा लेते हुए पहुंच सकते हैं।

उदयपुर से माउंट टाबू- उदयपुर से माउंट टाबू में मॉनसून के इस सीजन में आपको यहां के लैंडस्केप्स की खूबसूरती के काफी अलग नजर देखने को मिलेंगे माउंट टाबू समुद्र लेवल से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत शहर है। मॉनसून में यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है यहां आप NH27 के जरिए जा सकते हैं। उदयपुर से माउंट टाबू की दूरी 163 किलोमीटर है।

रिपोर्ट- अंजलि

Related Articles

Back to top button