Bihar: फुलवारी शरीफ रेप कांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Phulwari Sharif rape case exposed
Phulwari Sharif rape case exposed: फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों के साथ हुई रेप की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर चुका है लेकिन उस समय उसे सफलता नहीं मिली। वहीं मामले में बताया गया कि आरोपी पहले भी एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है।
पूर्व में एक महिला के साथ भी कर चुका है दुष्कर्म
पटना के एसएसपी ने बताया कि जो मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया है उसका नाम देवानंद उर्फ भोपलू राय है. आरोपी ने एक महिला के साथ पूर्व में भी बलात्कार किया था। जिस बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गई उसके साथ आरोपी पहले भी दो या तीन बार बलात्कार करने की कोशिश कर चुका है।
दूसरी बच्ची के साथ रेप की घटना से इनकार नहीं
पटना के एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है कि जब दोनों बच्ची जलावन लाने के लिए निकलीं तो आरोपी बच्ची को खेत की तरफ ले गया। दोनों को पीटकर घायल किया। उसके बाद एक बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. वहीं उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दूसरी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता। बाकी रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। वहीं बताया गया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था।
पहले भी कर चुका था कोशिश
एसएसपी के अनुसार पहले भी आरोपी मृत बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश कर चुका था लेकिन घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे सका था और बच्ची को दस या बीस रुपये देकर बहला कर छोड़ दिया करता था।
हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद
आरोपी ने उससे पहले एक महिला के साथ भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका था। इस पूरे मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी. पटना के एसएसपी ने यह भी कहा कि जो साइंटिफिक रीजन मिलेंगे उनके आधार पर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पत्थर से बच्ची की हत्या की गई और दूसरी बच्ची को घायल किया गया उस पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है। उसमें भी खून के निशान हैं जिसे जांच के लिए भेजा गया है.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: कांग्रेस ने हमेशा समाजवादियों को ठगा है- सम्राट चौधरी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar