Advertisement

Bihar: कांग्रेस ने हमेशा समाजवादियों को ठगा है- सम्राट चौधरी

Samrat to I.N.D.I. Alliance

Samrat to I.N.D.I. Alliance

Share
Advertisement

Samrat to I.N.D.I. Alliance: इंडी गठबंधन की वर्चुअल बैठक समाप्त हो गई। इसके बाद बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ जो आया उसे कांग्रेस ने केवल ठगा है। वहीं उन्होंने नीतीश और लालू पर भी बात कही। लेकिन अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने नीतीश पर कोई भी सीधा प्रहार नहीं किया।

Advertisement

‘लालू जो को बेरोजगार बैठाने में भी कांग्रेस का हाथ’

सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन का करैक्टर स्पष्ट दिखाई दे गया। समाजवादियों को सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने पहले भी चाहें वो चौधरी चरण सिंह हों, चंद्रशेखर हों या यूनाइटेड फ्रंट की सरकार, सभी को धोखा दिया है। लालू प्रसाद यादव जी जो किसी लायक नहीं हैं उसमें भी कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान है। ऑर्डिनेंस को फाड़कर लालू जी को बेरोजगार बैठाने का काम कांग्रेस ने किया।

‘बिहार की जनता को मिल रही माफिया बनने की नौकरी’

वहीं वह बोले कि इंडी गठबंधन आगे के दिनों में पूरी तरह समाप्त होने वाली है। एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव में पुन विजयी होगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तो खोज रही है नीतीश बाबू और लालू जी को कि आइए तो सही। 34 साल से ये लोग बिहारवासियों को उम्मीद की किरण दिखा रहे हैं बस। रोजगार के मुद्दे पर बोले कि ये बिहार की जनता को बालू माफिया, शराब  माफिया और जमीन माफिया बनने की नौकरी दे रहे हैं।

बैठक में नीतीश ने किया था संजोयक बनने से इनकार

वहीं शनिवार को हुई इंडी गठबंधन की बैठक में क्या-क्या हुआ इस पर पूरी तरह मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बैठक में बताया गया कि नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कांग्रेस की ओर से ही किसी को संयोजक बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दल एक जुट होकर बेहतर तरीके से कार्य करते रहें। उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: सड़क पर पड़ा मिला सेवानिवृत फौजी का शव, हत्या का आरोप

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *