Breaking news: वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच फायरिंग, तीन को लगी गोली

Firing in nawada

Firing in nawada

Share

Firing in nawada: नवादा जिले से फायरिंग की एक घटना सामने आ रही है। बताया गया कि जिले वारिसलीगंज स्थित रेक प्वाइंट पर दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस घटना में तीन युवकों को गोली लगी है। वहीं इस घटना में एक एसआई भी घायल हुआ है. फिलहाल इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

Firing in nawada: वारिसलीगंज स्थित रेक प्वाइंट की घटना

नवादा जिले के वारिसलीगंज स्थित रेक प्वाइंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 युवकों को गोली लगी है। हमले में एक एसआई भी घायल हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला वर्चस्व की लड़ाई का लग रहा है। समाचार लिखे जाने तक मामले के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका था।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इस गोलीबारी में नीतीश कुमार नामक युवक के गाल में गोली लगी है, सुभाष यादव के जांघ में गोली लगी है। वहीं दूसरे पक्ष के बलवा पर गांव निवासी संटू कुमार को जांघ में गोली लगी है। वही इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हमले में एक एसआई निर्मल कुमार भी घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

रिपोर्टः अनिल, संवाददाता, नवादा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: ‘असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ले रही मंदिर का सहारा’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar