Virat Kohli को लगा झटका, कटी 10 फीसदी मैच फीस

Share

भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं। वो इसलिए क्योंकि कोहली आईपीएल मैच में जश्न के दौरान आक्रामक अंदाज में नजर आए। इसको देखते हुए, उन्हें दोषी पाया गया है और उनकी मैच फीस भी काटी गई है।

आपको बता दें कि सोमवार (17 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को उसके होमग्राउंड पर ही मात दी। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में 8 रन से हराकर जीत दर्ज की है।

विराट की कटी मैच फीस

इस मैच विराट कोहली के आक्रामक अंदाज को देखते हुए उनकी मैच फीस काटी गई है। उनकी 10 फीसदी मैच फंस कट गई है। दरअसल, विराट कोहली ने शिवम दुबे के आउट होने के बाद पर आक्रामक अंदाज में जश्‍न मनाया था। संभवत: उसी को देखते हुए मैच रेफरी ने उनके खिलाफ यह एक्‍शन लिया। शिवम दुबे परनेल की गेंद पर सिराज की कैच दे बैठे थे।  

इन खिलाड़ियों की भी कटी मैच फीस

हाल ही में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकीन की भी मैच फीस काटी गई थी। दरअसल, रविवार को कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखन को मिली थी। जिसके बाद नितीश राणा की 15 प्रतिशत और ऋतिक शौकीन की 10 प्रतिशत मैच फीस काटी गई थी।