Advertisement

LSK vs DC: लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया, मार्क वुड ने कहर बरपाया

Share
Advertisement

शनिवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने होमग्राउंड भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी इकाना इंटरनेशल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन कर 50 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए। वहीं दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए।

Advertisement

लखनऊ की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में लखनऊ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। लखनऊ की तरफ से मैदान पर उतरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी कायेल मेयर्स ने 38 गेंद पर सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। कायेल के बाद निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए। आयुष बदोनी ने आखिरी ओवर में तेजी से 18 रन जड़ दिए।

दीपक हुड्डा ने 17, मार्कस स्टोइनिस ने 12 बनाए। केएल राहुल केवल आठ रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 13 गेंद पर 15 और कृष्णप्पा गौतम आखिरी गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में खलील अहमद और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

दिल्ली की बल्लेबाजी

लखनऊ की तरफ से दिए गए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की। दिल्ली ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 48 गेंद पर 56 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रेली रोस्को रोसौव ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ के खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाजी की तो दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन किया। वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों के बड़े अंतर से हराकर आईपीएल सीजन 16 की में बहतरीन शुरूआत की है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में DC के लिए ऋषभ पंत की जगह खेलेंगे ये युवा बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *