Punjab

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत बुज़ुर्गों की पेंशन हेतु चालू वर्ष में 6175 करोड़ रुपये का प्रावधान, बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर

Social Security Schemes : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के बुज़ुर्गों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 6175 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है. इनमें से 1539 करोड़ रुपये की राशि मई 2025 तक 34.40 लाख लाभार्थियों को नियमित पेंशन के रूप में जारी की जा चुकी है.

किसान भवन में विभाग के वरिष्ठ और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने, इन योजनाओं की निगरानी और पात्र लाभार्थियों तक लाभ की बिना देरी पहुंच सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी किए.

जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाए

डॉ. बलजीत कौर ने “हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान” अभियान के तहत चल रहे सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि हर पात्र बुजर्ग तक पेंशन पहुंचे. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के दौरान मृतक लाभार्थियों के बैंक खातों में पड़ी राशि की रिकवरी कर अन्य जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाए.

पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाए

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 43,644 नए पेंशन आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाए.

जमीनी स्तर पर निगरानी होनी चाहिए

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सामाजिक कल्याण योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने और पात्र लाभार्थियों तक लाभ की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर निगरानी होनी चाहिए. साथ ही, लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं.

कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की विशेष मुख्य सचिव राजी पी. श्रीवास्तव, आई.ए.एस., निदेशक डॉ. शेना अग्रवाल, आई.ए.एस. समेत मुख्यालय और जिला कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे.

यह भी पढे़ं : Iran – Israel Tension : अचानक ईरान के तीन एयरक्राफ्ट पहुंचे ओमान, जानें क्या है वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button