राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर पर लगा जुर्माना, जानें वजह

गुरूवार को राजस्थान ने ईडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में भले ही कोलकाता नाईट राइडर्स को एकतरफा तरीके से हरा दिया हो, लेकिन एक बल्लेबाज के लिए शुक्रवार का दिन कुछ खास नहीं था। एक तरफ जहां इस दिन राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाए तो वहीं दूसरी ओर ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर पर जुर्माना लग गया।
आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया ‘राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना के तौर पर देना होगा। बटलर ने लेवन-1 के इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। इस कोड के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला सर्वमान्य और अंतिम होता है।
बटलर कोलकाता के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वह शॉट खेलकर पहले रुके और फिर दौड़ने लगे और आंद्रे रसेल के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया। यह पारी का केवल दूसरा ही ओवर था। यशस्वी के लिए बटलर को अपना विकेट गंवाना पड़ा। बटलर जब रन आउट होकर लौट रहे थे तो अपनी निराशा जताने के लिए उन्होंने डगआउट में अपने बैट को जोर से जमीन पर पटका और यही कारण है कि उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत गंवाना पड़ा।