Rajasthan News: नागौर में चला बुल्डोजर, छात्र की हत्या के आरोपी का घर ढहाया

Rajasthan News:
योगी सरकार की तर्ज पर नागौर में नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां के घर पर बुलडोजर चलाया गया। एसडीएम सुनील कुमा और नागौर सीओ ओम प्रकाश और तहसीलदार की मौजूदगी में आरोपी का घर बुलडोजर से ढहाया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता लगाया गया था।
Rajasthan News: सख्ती से पुछताछ पर आरोपी ने उगला सच
बता दें कि कक्षा 11 में पढ़ने वाला 17 साल का नाबालिग छात्र नागौर शहर से 19 जनवरी को लापता हो गया था। पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया, इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसी ने नाबालिग छात्र हत्या की। उसके बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर गोबर के ढेर में छिपा दिया।
सामाजिक संगठनों ने की बुलडोजर चलाने की मांग
आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गड़ा हुआ शव बरामद कर लिया। इसके बाद 3 फरवरी को नागौर शहर में हिंदू संगठनों व सामाजिक संगठनों ने धरना दे दिया। प्रदर्शन के दौरान यह मांग रखी गई कि आरोपी का घर अवैध जमीन पर बना है उस पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और प्रशासन ने 5 दिन का समय मांगा और बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान SDM और DSP रहे मौजूद
आज इस कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी से लेकर एसडीएम डीएसपी और कई थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे। जब घर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी उस वक्त प्रशासन ने आम लोगों को मौके से दूर रखा। लेकिन फिर भी तमाशबीन लोग आज पड़ोस के घरों की छतों पर खड़े होकर अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई का नजारा देखते रहे।
ये भी पढ़े – Assam News: कांग्रेस नेताओं के बदल रहे सुर, मुस्लिमों के साथ झूठी हमदर्दी, AIUDF चीफ बदरुद्दीन का हमला
हिन्दी ख़बर ऐप हिंदी खबर, हिन्दी ख़बर, हिन्दी न्यूज, हिंदी न्यूज हिंदी ख़बर, हिन्दी खबर, हिन्दी न्यूज़, हिंदी न्यूज़ hindi khabar app