Rahul Gandhi MP Visit: आदिवासी महिलाओं के साथ राहुल गांधी ने बीना महुआ, सामने आया वीडियो

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर शहडोल में उड़ान नहीं भर सका। जिसके कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार की रात मध्य प्रदेश के शहडोल में गुजारनी पड़ी। पहले उनके हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया और फिर खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद उन्होंने शहडोल में ही सोमवार की रात गुजारी।
राहुल गांधी ने ढाबे पर किया डिनर
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने शहडोल-कटनी नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ढाबे में पहुंचकर डिनर किया, उनके साथ मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे।
राहुल ने आदिवासी महिलाओं से की मुलाकात
Rahul Gandhi: शहडोल में खराब मौसम के कारण राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद मंगलवार की सुबह राहुल गांधी ने उमरिया में महुआ बीनने वाली महिलाओं से चर्चा की। सुबह उमरिया से गुजरते हुए जब राहुल गांधी ने आदिवासी महिलाओं को देखा तो उनके पास पहुंच गए। महिलाएं महुआ बीन रही थीं, तब राहुल गांधी ने भी उनके साथ महुआ बीना और चखा भी। राहुल का महुआ बीनने और चखने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। राहुल फिर कुछ देर चर्चा के बाद दिल्ली रवाना हो गए आपको बता दें कि इस इलाके में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं, जहां महिलाएं महुआ बीन कर परिवार का गुजर-बसर करती हैं।
सड़क मार्ग से जाने की संभावनाओं को टटोला
हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने को लेकर शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि फ्यूल की कमी के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। फ्यूल जबलपुर से मगाया जा रहा है। समय पर फ्यूल आ गया तो ही राहुल हेलीकाप्टर से जाएंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर तक सड़क मार्ग से ले जाने की संभावनाओं को भी टटोला गया था। लेकिन मौसम खराब है। सुरक्षा कारणों से उनके यहीं पर रुकने के इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मैहर पहुंचे CM मोहन यादव, मां शारदा के किए दर्शन, जानिए इस मंदिर का इतिहास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप