Punjabराज्य

पंजाब में नशे के खिलाफ अंतिम जंग: CM भगवंत मान ने कहा- फिर बनेगा ‘रंगला पंजाब’

CM Bhagwant Mann : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज ऐलान किया कि उनकी सरकार की ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम अब अपने निर्णायक चरण में है. गांवों और शहरों में गठित डिफेंस कमेटियां नशा तस्करी को जड़ से उखाड़ने के लिए तैयार हैं, ताकि पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाया जा सके. आज यहाँ डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि इस साल 4 फरवरी से शुरू हुआ यह अभियान नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने में कामयाब रहा है. “पंजाब की जनता ने इस लड़ाई में सरकार का पूरा साथ दिया है.


डिफेंस कमेटियां: नशे के खिलाफ ढाल

मान ने बताया कि गाँवों और शहरी वार्डों में डिफेंस कमेटियां बनाई गई हैं, जो नशा तस्करों पर नकेल कसेंगी. इन कमेटियों में चार सदस्यीय कोर समिति होगी, जिसमें सरपंच/काउंसलर, ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का एक कार्यकर्ता, बी.डी.पी.ओ. या उनका प्रतिनिधि, और एस.एच.ओ. या उनका प्रतिनिधि शामिल होगा. प्रत्येक कमेटी में आबादी के आधार पर 10-20 सदस्य होंगे, जिनमें पूर्व सैनिक, शिक्षक, और नंबरदार जैसे स्वच्छ छवि वाले लोग प्राथमिकता पर होंगे. ये कमेटियाँ 24×7 निगरानी करेंगी, नशा तस्करों की सूचना प्रशासन तक पहुँचाएंगी, और नशा छोड़ने वालों के पुनर्वास में मदद करेंगी. मान ने कहा, जो गाँव या वार्ड 100% नशामुक्त होंगे, उन्हें सरकारी सम्मान और प्रशंसा पत्र से नवाजा जाएगा.


जागरूकता से जन आंदोलन तक

सीएम ने बताया कि ये कमेटियां नुक्कड़ नाटकों, घर-घर संपर्क, और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों को नशे के खतरों से अवगत कराएंगी. अब तक 10,000 से ज्यादा गांवों में बैठकें हो चुकी हैं, और कई पंचायतों ने नशामुक्ति के प्रस्ताव पास किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ सरकार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे पंजाब का आंदोलन है.


पुरानी सरकारों पर तंज

मुख्यमंत्री ने पारंपरिक राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नाकामियों ने पंजाब को नशे के गर्त में धकेला. “पिछली सरकारें तस्करों को संरक्षण देती थीं, लेकिन हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है.” उन्होंने नाभा जेल में बंद एक पूर्व अकाली नेता का जिक्र करते हुए कहा कि उनके खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो अदालत में पेश होंगे. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा नेताओं की तस्करों के पक्ष में बयानबाजी पर भी सवाल उठाए.


विकास के लिए बड़े कदम

मान ने नशे के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मानसून के बाद 20,000 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत शुरू होगी, जो पंजाब की आर्थिक रीढ़ हैं. इसके अलावा, AAP सरकार ने साढ़े तीन साल में 55,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां बिना रिश्वत के दीं, 18 टोल प्लाजा बंद कर रोजाना 64 लाख रुपये की बचत कराई, और टेलों तक नहर का पानी पहुँचाकर किसानों की सिंचाई समस्या हल की.


पंजाब का नया भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य पंजाब को नशामुक्त, समृद्ध, और गौरवशाली बनाना है. “हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक पंजाब से नशे का नामोनिशान न मिट जाए.” उन्होंने पुलिस की कार्रवाइयों की तारीफ की, जिसमें 23,000 से ज्यादा तस्करों को जेल भेजा गया और 1,000 किलो हेरोइन जब्त की गई. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, और डी.जी.पी. गौरव यादव मौजूद रहे. मान ने डिफेंस कमेटी सदस्यों को पहचान पत्र भी सौंपे. पंजाब को नशामुक्त बनाने की यह मुहिम अब जनता की ताकत बन चुकी है.


यह भी पढ़ें : BJP के स्कूल फीस बिल के खिलाफ पैरेंट्स का हल्ला बोल, ‘‘आप’’ का मिला समर्थन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button