पाकिस्तान ने जम्मू में फिर से गोलीबारी की, BSF जवान की मौत, जान बचाने के लिए बंकरों में छिपे लोग

पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गोलीबारी की। BSF अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर गोलीबारी हुई, जिसमें एक BSF जवान घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वह मर गया। जवान का नाम लाल फर्न किमा है।
पाकिस्तान ने तीन हफ्ते में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। 17 अक्टूबर को पहले पाक रेंजर्स ने फायरिंग की थी। दो BSF जवान घायल हो गए। 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला भी घायल हो गए।
सेना और आतंकवादी बुधवार देर रात शोपियां के कथोहलान क्षेत्र में भिड़ गए। इसमें एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के सदस्य की हत्या हुई। पुलिस ने कहा कि एक आतंकवादी से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। दूसरे आतंकियों की तलाश जारी है।
लोग बोले- सुबह 4 बजे बंद हुई फायरिंग, पता नहीं फिर कब शुरू हो जाए
नरेंदर कौर, सांबा, ने बताया कि सुबह चार बजे फायरिंग बंद हुई। हम बच्चों को लेकर सारी रात दुकान में पड़े रहे। अब हम बच्चों को स्कूल भेजना शुरू कर रहे हैं। स्कूल ने यहां बस भेजने से मना कर दिया है क्योंकि हमारा गांव जीरो लाइन पर है। और एक व्यक्ति ने कहा कि कुछ पेरेंट्स नहीं जानते कि फायरिंग कब शुरू हो जाएगा, इसलिए वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 20 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश की संभावना, IIT कानपुर को जिम्मेदारी दी गई