नए दौर का AIR INDIA.. एयर इंडिया ने बदला LOGO और डिज़ाइन

एयर इंडिया ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के तहत गुरुवार को अपनी नई ब्रांड आइडेंटिटी का अनावरण किया. भारत की इस प्रतिष्ठित एयरलाइन ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है। इस नए लोगो में गोल्डन, रेड और पर्पल कलर का इस्तेमाल हुआ है और यह मॉडर्न डिजाइन में बना है।
नया लोगो अशोक चक्र से प्रेरित लाल हंस और हंस के अंदर नारंगी रंग की तीलियों वाले पुराने लोगो को रिप्लेस करेगा. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, एयर इंडिया का नया लोगो, विस्टा, की प्रेरणा गोल्ड विंडो फ्रेम के पीक से ली गई है. यह भविष्य के लिए एयरलाइन की असीमित संभावनाओं, प्रगति और आत्मविश्वास से भरे दृष्टिकोण का प्रतीक है।
एयरलाइन एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने नए लोगो और डिजाइन का खुलासा किया। एयर इंडिया ने अपने लोगो के हिस्से के रूप में एयर इंडिया ने लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को बरकरार रखा। नए लोगो का नाम ‘द विस्टा’ होगा।
एयरलाइन ने अपने नए टेल डिजाइन और थीम गीत का भी खुलासा किया। टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो असीम संभावनाओं और आत्मविश्वास को दर्शाता है। एयर इंडिया ने गुरुवार की शाम एक लाइव इवेंट में अपने नए लोगो को पेश किया।