PM Modi UAE: अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Share

PM Modi UAE: आज, यूएई के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबु धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने यूएई में मंदिर के लिए 13.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की। 2019 में मंदिर को 13.5 एकड़ अतिरिक्त जमीन दी गई।

2015 में कतरी मीडिया हाउस अल जजीरा में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक मुस्लिम बिजनेसमैन ने भी इस मंदिर को पांच एकड़ जमीन दी थी। BAPS का हिंदू मंदिर लगभग 27 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 700 करोड़ रुपए है। मंदिर खुलने के बाद मोदी कतर जाएंगे।

यूएई में 35 लाख भारतीय मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं

यूएई में रह रहे भारतीय आज हिंदू मंदिर के उद्घाटन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यूएई में लगभग 35 लाख भारतीय रहते हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का लगभग 35 प्रतिशत है। 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी, जो भारतीय कलाओं की विशाल विविधता को जीवंत करती है, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है। यूएई में ही नहीं, भारत में भी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है।

पीएम मोदी के सम्मान में जगमगा उठा बुर्ज खलीफा

बुर्ज खलीफा ने ‘गेस्ट ऑफ ऑनर – रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ से जगमगा उठा, विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से पहले। प्रधानमंत्री मोदी को दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। उनका कहना था कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध अंतरराष्ट्रीय सहयोग का उदाहरण हैं।

यह भी पढ़ें: Fatehpur: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा तालाब बचाने के लिये खोला गया मोर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप