‘जब तक सभी मसले हल नहीं हो जाते, कोई कहीं नहीं जा रहा’- राकेश टिकैत

Share

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि आंदोलन खत्म करने को लेकर कहा है कि उन्हें केंद्र द्वारा दिए गए प्रस्ताव को लेकर कुछ संशय है। टिकैत ने कहा है कि बुधवार दोपहर 2 बजे बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होगी।

राकेश टिकैत ने बताया कि सरकार ने किसान संगठनों को प्रस्ताव भेजा था कि वो हमारी मांगों से सहमत हैं लेकिन सरकार का प्रस्ताव स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि सभी बातों का हल निकलने तक कोई घर नहीं जा रहा।

टिकैत ने कहा कि कोई घर नहीं जा रहा है, हमारा आंदोलन कहीं नहींं जा रहा है। हम यहीं रहेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद संगठन ने कहा, उन्होंने सरकार के प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण मांगा है। बुधवार को इस मुद्दे पर फिर से बैठक होगी।