बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक, कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर हुए हस्ताक्षर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी ने के बीच हैदराबाद हाउस में अहम बैठक हो रही है।पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि, पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्र मनाया था। हमने पहला मैत्री दिवस भी मनाया। भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। आज, हमने कुशियारा नदी के जल-बंटवारे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि, दोनों देशों ने कई लंबित मुद्दों का समाधान किया है और हम आशा करते हैं कि तीस्ता जल-साझाकरण संधि सहित सभी बकाया मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा।
कुशियारा नदी के जल-बंटवारे को लेकर हुए हस्ताक्षर
कुशियारा नदी के जल-बंटवारे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर आज, बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। हमने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। बिजली पारेषण लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच भी बातचीत चल रही है।
हमने बाढ़ शमन पर अपना सहयोग बढ़ाया है। हम बांग्लादेश के साथ बाढ़ के संबंध में रीयल-टाइम डेटा साझा करते रहे हैं और आतंकवाद पर भी चर्चा की है। यह अनिवार्य है कि हम एक साथ उन ताकतों का सामना करें जो हमारे लिए प्रतिकूल हैं। 54 नदियां भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर बहती हैं और दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। आज, हमने कुशियारा नदी के जल-बंटवारे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।