‘गदर 2’ में हुई नाना पाटेकर की एंट्री, फैंस बोले – ‘अब मचेगा फिल्म में तूफान’

'गदर 2' में हुई नाना पाटेकर की एंट्री
Nana Patekar in Gadar 2: अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ में अब नाना पाटेकर की एंट्री हो गई हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बड़े पर्दे पर एक बार फिर सकीना और तारा सिंह धमाल मचाने को तैयार हैं। गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। फिल्म को लेकर अब खबर यह आ रही है कि नाना पाटेकर की इस फिल्म में एंट्री हो गई है। हालांकि इस फिल्म में वह एक्टिंग नहीं करेंगे। उन्होंने सिर्फ इस फिल्म में अपनी आवाज दी है। बता दें कि गदर एक प्रेम कथा में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी। अब गदर पार्ट 2 में नाना पाटेकर ने उनकी जगह ली है।
गदर 2 में नाना पाटेकर ने दी आवाज
नाना पाटेकर इस फिल्म में कोई किरदार नहीं निभाएंगे,बल्कि वह अपनी आवाज के जरिए फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वह इस फिल्म में वॉइस ओवर देते नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार नाना पाटेकर गदर 2 में अपनी आवाज दी है। नाना का वॉइस ओवर फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को ‘गदर 2’ से रूबरू कराएगा। फिल्म में लोगों को उनकी दमदार आवाज सुनने मिलेगी और इस वजह से ज्यादा लोग थिएटर का रुख कर सकते हैं।
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया- एक्सक्लूसिव… नाना पाटेकल ने गदर 2 के लिए वॉयस ओवर दिया है। नाना की आवाज लोगों को फिल्म की शुरुआत में गदर 2 से इंट्रोड्यूस कराएगी। आपको याद दिला दें कि 2001 में गदर के पहले पार्ट के लिए ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी।
गदर 2 अक्षय की फिल्म से होगी क्लैश
बता दें कि गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह अक्षय की ओह माय गॉड से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारती है।
ये भी पढ़े: जेठालाल के बापूजी ने बुलेट पर दिया पोज तो, यूजर्स बोले – चंपक चाचा हेलमेट कहां है?