
Mock Drill in LOC : पाकिस्तान से सटे भारत के राज्य गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार की शाम को एक बड़ी मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने हिदायत दी गई है. भारत ने यह कदम सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने और किसी भी होने वाले खतरे से निपटने के लिए उठाया गया है. वहीं कश्मीर के 10 जिलों में सेना कंट्रोल सेंटर स्थापित किए हैं, जिससे स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा सके. मालूम हो कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर निशाना बनाते हुए सटीक एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें कई आतंकवादी ढेर हुए थे.
12 और आतंकी ठिकानों की सूची तैयार!
हालांकि भारत ने अब 12 और आतंकी ठिकानों की सूची बनाई है. जो पीओके (POK) से लेकर पाकिस्तान के अंदर भी फैले हैं. जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया है तब से पाकिस्तान में दहशत का माहौल साफ देखा जा सकता है. जिसके बाद अब उसे किसी और बड़े ऑपरेशन का डर सता रहा है. दूसरी और आतंकवाद के खिलाफ भारत ने साफ कर दिया है कि हम अब आतंकवाद की जड़ों को खत्म कर देंगे.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय कैबिनेट बैठक में किसानों को मिला बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP, जानें और क्या-क्या हुए फैसले?
भारत ने की तैयारियां तेज
सीमा से सटे इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर लगाया गया है. पाकिस्तान की ओर LOC पर लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आ थी जिसको लेकर अब भारत ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. पूरी मुस्तैदी के साथ सेना के जवान सीमा पर तैनात हैं. हाल ही में आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सैनिक हथियारों के साथ मार्च करते नजर आ रहे हैं. भारत की इस रणनीति से पाकिस्तान का खौफ देखने वाला है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप