मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर से हटाया टमाटर, कहा – अच्छी क्वालिटी के नहीं मिल रहे टमाटर..

मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर से हटाया टमाटर
देश में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। हर कोई टमाटर के बढ़ते दामों से परेशान है। लोगों की रसोई से टमाटर ग़ायब ही हो गए हैं। देशभर में अलग-अलग स्थानों पर टमाटर 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। हर कोई उम्मी्द कर रहा है कि जल्दी ही टमाटर के दाम नीचे आ जाएंगे। इस लिहाज़ से मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर से टमाटर को हटा दिया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए किया गया है। सारी कोशिशों के बाद भी हमें अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं।
बारिश ने बढ़ाए टमाटर के दाम
फ्रेंचाइजी ने कहा कि हम इसका समाधान खोज रहे हैं और जल्द ही इसे हम हमारे आइटम्स में शामिल करेंगे। उधर, भारी बारिश के कारण देश में टमाटर की कीमत 250 रुपए तक पहुंच गई है। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। वहीं उत्तरकाशी जिले में ये 180 से 200 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहा है।
ये एक अस्थायी समस्या है मेक्डॉनल्ड्स इंडिया
हालांकि मेक्डॉनल्ड्स इंडिया की पश्चिमी और दक्षिणी फ्रेंचाइजी ने कहा है कि जहां इसके 10 से 15 फीसदी स्टोर्स में टमाटर को खाने के आइटम्स में शामिल करने से रोका गया है, वहीं इन इलाकों में कंपनी कोई गंभीर टमाटर की उपलब्धता से संबंधित समस्या का सामना नहीं कर रही है। इसने ये भी कहा है कि मानसून के दौरान देश में मक्खियों की समस्या बढ़ जाती है और अगर ऐसा होता है तो टमाटर के कमी वाले बैच को नष्ट कर दिया जाता है। मेक्डॉनल्ड्स इंडिया वेस्ट एंड साउथ ने कहा है कि ये एक मौसमी दिक्कत है और हर साल मानसून के दौरान रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री को इसका सामना करना ही पड़ता है।
ये भी पढ़े: Twitter ने Meta को कोर्ट में घसीटने की दी धमकी, मस्क-जुकरबर्ग के बीच जंग