Advertisement

Twitter ने Meta को कोर्ट में घसीटने की दी धमकी, मस्क-जुकरबर्ग के बीच जंग

Share
Advertisement

मेटा ने ट्विटर का कम्पटीटर ऐप Threads लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को 24 घंटे में ही 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मिल चुके है। इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि मस्क के वकील एलेक्स स्पाइरो ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को थ्रेड्स के लिए कोर्ट जाने की धमकी दी है। जी हां उन्होंने मार्क को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने एक्स ट्विटर कर्मचारी को काम पर रखने का इलजाम लगाया। साथ ही ये भी कहा कि इन कर्मचारी के पास ट्विटर के व्यापार के रहस्य और गोपनीय जानकारी का एक्सेस था।

Advertisement

मस्क के वकील ने आगे लिखा  मेटा फौरन ट्विटर व्यापार के रहस्य और गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल करना बंद कर दें वरना कोर्ट में मिलने के तैयार रहे। इस लेटर के बाद मेटा के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट में कहा कि थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में कोई भी एक्स ट्विटर इमलोए नहीं है। अब इस पूरे मामले पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एक्सपर्ट ने कहा कि मेटा के खिलाफ व्यापार के रहस्य चोरी का आरोप लगाने के लिए ट्विटर को लेटर में लिखी बात के अलावा और भी ठोस सबूतों की जरूरत होगी।

ये भी पढ़े:Twitter Video Feature: मस्क का ऐलान, अब अपलोड हो सकेंगे 2 घंटे के लंबे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *