वीकेंड को बनाएं खास, इन टिप्स को फॉलो कर आपसी प्रेम में लाएं मधुरता

Relationship tips: कपल्स कई बार सोचते हैं कि अपने साथी को खुश करने के लिए मंहगे तोफे देना जरुरी होता है। दरअसल ये बहुत बड़ी गलतफहमी है। सच्चाई तो ये है कि प्रेम के लिए उपहार की जगह अच्छे समय यानी Quality time की दरकार होती है। आपको बता दें कि किसी भी Holiday Destination पर जाकर भी साथ में इन्जॉय किया जा सकता है। जरुरी नहीं है कि समय घर पर ही बिताया जाए बल्कि कम दूरी की यात्रा करके भी आपसी प्यार का इजहार किया जा सकता है।
कुछ टिप्स जिससे आपके आपसी संबंधों में आएगी मधुरता
Quality Time बिताने के लिए Cooking एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। अमूमन लोग आलस के चलते बाहर से खाना मंगवाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्तों की गहराई में आए तो उसके लिए घर पर ही खाना बनाएं। जिससे आप एक दूसरे को बेहतर ढ़ग से समझ पाएंगे। इसी बहाने आपको जाने अनजाने खाना बनाने की कला भी आ जाएगी।
घर पर अरेंज करें Night Party
अक्सर कप्लस Night Party के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं ,लेकिन इससे बेहतर तरीका है कि आप घर पर ही इस तरह की हल्की फुल्की Night Party का अरेंजमेंट करें। याद रखें ये पार्टी किसी भी तरह से पहले से प्लान न करें बल्कि इस पार्टी को Surprise Party के रुप में प्लान करें। छोटी छोटी खुशियों का मजा लेने की आदत डालें,जिसमें आप Indoor गेम्स भी खेल सकते हैं। इसके साथ ही कोशिश करें हर समय सीरियस न रहें। सरल भाषा में कहें तो अपने साथी के साथ थोड़ी बहुत हल्की-फुलकी बातें भी करते रहें।
रिपोर्ट- निशांत