Madhupur: पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने मधुपुर पहुंचकर मृतिका निशा के परिजनों से मिलकर सुनी आपबीती

Share

Madhupur: अनुराग मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की नर्स निशा की मौत के मामले में चौबीस दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने अब तक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है। जिससे परिजनों का संयम टूट गया है। गुरुवार देर शाम पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने मृतिका निशा के परिजनों से नया बाजार में मिलकर घटना की आपबीती सुनी। उन्होंने कहा मैं नहीं जानता कि चार रिपोर्ट क्या हैं। इस मामले की तह तक जाया जायेगा, अगर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ हुई तो मामला उच्चस्तरीय जांच में जाएगा।

निशा के परिजनों को विधायक प्रदीप यादव ने दिया अश्वासन

विधायक प्रदीप यादव निशा को उचित न्याय दिलाने का उसके परिजनों को आश्वासन दिया और घटना में दोषी डॉक्टर और प्रबन्धन पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुःखद है, जिस प्रकार से अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की है, वह माफी योग्य नहीं है। इस मामले में चुप नहीं रहा जा सकता है। इसमें हम उचित कार्यवाही करने की पूरी कोशिश करेंगे। विधायक ने भी सिकटिया में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सौपे गये ज्ञापन की एक प्रति नर्स निशा के परिवार वालों से ली।

न्याय दिलाने की हर मुमकिन कोशिश

प्रदीप यादव आगे कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी। ताकि निशा के परिवार को न्याय मिले और लीपापोती न हो सके। अंतिम शब्दों में, वह कहते हैं कि वह इस मामले को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। निशा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव से बात करूंगा। यदि आवश्यक हो तो विधानसभा में भी पेश करने का प्रयास करूँगा। ताकि बेटी निशा को न्याय मिले। निशा के परिजनों को निराशा नहीं मिलेगी इसके लिए पर सम्भव कोशिश करेंगे।

रिपोर्ट- अजित आनंद

ये भी पढ़े- Israel-Hamas war: हमास के आतंक ने मचाया कहर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही इजराइल को साथ देने की बात