जानें “Kiara-Siddharth” की शादी का शाही प्लान

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लवली कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लंबे समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने तो अपनी शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो उनकी हल्दी से लेकर संगीत महेंदी तक की तारीख, वेन्यू और बाकी रस्मों का दिन भी तय किया जा चुका है। इस प्रेमी जोड़े के रिश्तों पर अब शादी की मुहर लगने जा रही है। कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर सामने आ रहीं खबरों के मुताबिक दोनों एक ग्रैंड शादी करने जा रहे हैं।
हाई प्रोफाइल शादी में ये मेहमान होंगे शामिल
और ये शादी पंजाबी रीति-रिवाज के मुताबिक की जाएगी। अपनी शादी के लिए इस कपल ने राजस्थान के जैसलमेर के मशहूर पैलेस सूर्यगढ़ को चुना है। इस हाई प्रोफाइल शादी में करीब 100 से 125 मेहमान शामिल होंगे, जिसमे करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अश्विनी यार्डी से लेकर ईशा अंबानी जैसे कई मशहूर नाम भी शामिल हैं। इन मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस में 84 लग्जरी कमरे बुक किए गए हैं। इसके साथ हीं गेस्ट्स के लिए 70 से भी ज्यादा गाड़ियां बुक की गईं हैं। जिसमें मर्सिडीज, जैग्वार से लेकर वीएमडब्लयू जैसी गाड़ीयां शामिल है। इनके शाही शादी की जिम्मेदारी मुम्बई के एक बड़े वैडिंग प्लानर कंपनी ने ली है।
‘रातां लम्बियां’ गाने पर नाचेंगे कियारा- सिद्धार्थ
शादी के फंक्शंस 5 फरवरी से शुरू होकर 8फरवरी तक चलेंगे। ऐसे में हल्दी, मेहंदी, संगीत आदी को लेकर पैलेस के अलग-अलग जगह पर सेट बनाने और उसकी सजावट का काम शुरू हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में अगर संगीत के फंक्शन की बात करें तो कियारा और सिद्धार्थ ने इसके लिए खास तैयारियां की हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोनों अपनी शादी के संगीत में अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘रातां लम्बियां’ को प्ले लिस्ट में शामिल कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन दोनों के रिश्तें में होनें की चर्चाएं भी इसी फिल्म के बाद से शुरू हुई थी, और दोनों के लिए ही यह फिल्म बहुत मायने रखती है। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि बॉलीवुड के अपने फ्रेंड्स के लिए ये कपल शादी के बाद एक शानदार रिसेप्शन भी रखने वाला है। ऐसे में दोनो के फैंस भी अपने फेवरेट कपल की शादी का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: नौवें बजट पर सीएम धामी ने दी प्रतिकिया