Advertisement

Uttarakhand: नौवें बजट पर सीएम धामी ने दी प्रतिकिया

Share
Advertisement

Uttarakhand: तीन साल से मध्यम वर्ग की जनता को आम बजट में जिस राहत का इंतजार था, वो आज खत्म हो गया है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि बुधवार को मोदी सरकार का नौवां बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया।  इसके साथ हीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने की भी घोषणा की। लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच बड़ी घोषणाएं कीं हैं।

Advertisement

बजट पर सीएम धामी ने कही ये बात

अब बजट के पेश होने के बाद इसको लेकर पक्ष-विपक्ष और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बजट को लेकर अपनी राय रखी है। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, इसके साथ हीं उन्होने देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है। सीएम धामी ने कहा कि यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

यह भी पढ़ें: Pune:  ट्रक से टकराई बेकाबू बस, 4 की मौत, 15 घायल

बजट पर बोलें पूर्व सीएम हरीश रावत

इसके अलाबा बजट को लेकर सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखी। हरिश रावत ने कहा कि  ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री के पास युवाओं के लिए कोई शब्द नहीं है। उन्होनें कहा कि बेरोजगारी को हल करने के लिए कोई बात नहीं की गई, और युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है। साथ ही हरिश रावत ने यह भी कहा कि सोशल और एजुकेशन के  क्षेत्र में बहुत माइनर वृद्धि है। सोशल सेक्टर को अनदेखा किया गया है। तो ऐसे बजट को केवल चंद शब्दों का बजट कहा जा सकता है। जिससे देश की किसी समस्या का कोई समाधान नहीं होगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *