केकेआर के कप्तान नीतिश राणा पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें वजह

आईपीएल सीजन 16 में सोमवार खेले गए मुकाबले में नीतिश राणा के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात दी। रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के बावजूद कोलकाता की टीम के कप्तान नीतिश राणा पर जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि कप्तान नीतिश राणा को मैच में स्लो ओवर रेट में दोषी पाया गया है। बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए उनपर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया है।
नीतिश राणा पर लगा 12 लाख का जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है नीतिश राणा पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना एक्शन लिया है। आईपीएल की प्रेस रिलीज में लिखा है कि ”कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर फाइन लगाया गया है नितीश राणा और उनकी टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है। चूंकि इस सीजन में केकेआर पहली बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।”
आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्लो ओवर रेट में फिल्डिंग करने वाली टीम को उस समय दोषी पाया जाता है, जब गेंदबाजी करने वाली टीम 20 ओवर फेंकने में निर्धारित समय से ज्यादा समय लगाती है।
नीतिश ने खेली शानदार पारी
आपको बता दें कि सोमवार को कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के भिड़ंत देखने को मिली है। मैच में कोलकाता ने 5 विकेट से मात दी। कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने मैच अर्धशतकीय पारी खेली। नीतिश राणा ने 38 गेंदों में 51 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: रिंकू-आंद्रे रसेल की तूफानी पारी, पंजाब किंग्स का बिगड़ा खेल