
Arvind Kejriwal In Gujarat : गुजरात के किसानों और पशुपालकों के समर्थन मोडास में आयोजित महापंचायत में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगंवत मान शामिल हुए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सत्ता अहंकार-भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता का गुस्सा ही इस अहंकारी सत्ता का अंत करेगा. उन्होंने कहा कि अडानी को ठेका दिलाने पीएम विदेश जाते हैं, लेकिन गुजरात में किसान बोनस मांगता है तो उस पर लाठियां बरसाते हैं. लाठीचार्ज में जान गवांने वाले पशुपालक के परिवार को अभी तक एक रुपए का मुआवजा नहीं मिला. यह सरकार अमीरों की सरकार है. गरीबों और किसानों को तो सिर्फ लाठियों की मार देती है. भाजपा को सत्ता का अहंकार हो गया है. किसान की शहादत से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
समय से नहीं मिल रहा बोनस
मोडासा में किसानों और पशुपालकों के समर्थन में आयोजित महापंचायत को संबअरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले साबर डेयरी में बहुत दर्दनाक और दुखद घटना हुई. जब पशुपालक अपना हक मांगने के लिए सरकार के पास प्रदर्शन करने पहुंचे तो भ्रष्टाचारी, निर्दयी और क्रूर सरकार ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस के गोले छोड़े और एक गरीब पशुपालक भाई अशोक चौधरी हमें छोड़ कर चले गए. हर साल जून में पशुपालक किसान भाइयों को बोनस दिया जाता है. किसानों की मांग थी कि उनको उनका जायज हक दिया जाए. इस बार गुजरात सरकार ने जून में 9.5 फीसद मुनाफे की घोषणा की, लेकिन अभी तक एक पैसा नहीं दिया है. जबकि हर साल जून के महीने में किसान पशुपालकों के खाते में पूरा पैसा आ जाता है. गरीब किसानों को बीज, खाद खरीदनी है, बच्चों की फीस देनी है, घर का गुजारा करना है.
किसानों के बोनस में गिरावट क्यों – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2020-21 में किसानों को 16 फीसद, 2021-22 में 17 फीसद, 2022-23 में 16.50 फीसद नफा मिला और 2023-24 में 17 फीसद नफा मिला. लेकिन 2024-24 में किसानों को मात्र 9.50 फीसद मुनाफा मिला. पिछले 5 साल से किसानों को 16-18 फीसद मुनाफा मिल रहा है, इस साल 9.50 फीसद मुनाफा क्यों दिया जा रहा है? सारा पैसा कहां गया? इन पैसों से इनकी चुनाव रैली हो रही है. गरीब किसानों का पैसा लूट कर ये लोग अपने लिए बड़े-बड़े महल बना रहे हैं, गाड़ियां-हेलिकाप्टर खरीद रहे हैं. 14 जुलाई को अशोक चौधरी की मौत हुई, इसके बाद भी गुजरात सरकार ने डेयरी का नफा नहीं बढ़ाया और किसानों को उनका हक नहीं दिया. 18 जुलाई को ‘‘आप’’ गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने प्रेसवार्ता कर एलान किया कि 23 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुजरात आएंगे. इसके कुछ देर बाद शाम 3 बजे गुजरात सरकार ने एलान कर दिया कि पशुपालक किसानों को 17.50 फीसद बोनस देंगे. लेकिन अभी तक ये नफा नहीं दिया है. इन्होंने सिर्फ झूठा एलान किया है. इन्होंने पशुपालक किसानों का पैसा चोरी करके अपने लिए बड़े-बड़े महल बना लिए, लेकिन आपके सिर पर छत भी नहीं है. अशोक चौधरी के घर पर छत भी नहीं है. ऐसे गरीब किसानों का पैसा खाकर ये लोग अपनी चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इनको पाप लगेगा, ये लोग नर्क में जाएंगे.
किसानों से बात करने की जगह भाजपा सरकार ने चलवाई गोलियां – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र में रह रहे हैं. जनता चुनती है और सरकार बनती है. अगर पशुपालक किसान भाई अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे थे तो क्या सरकार को बैठ कर बातचीत नहीं करनी चाहिए थी? बिना बात किए इनको लाठीचार्ज, आंसू के गोले और गोली नहीं चलानी चाहिए थी. 30 साल की सरकार का इनको अहंकार हो गया है. इनको लगता है कि गुजरात की जनता कहां जाएगी? ये लोग वोट तो हमें ही देंगे. ज्यादा आश्चर्य तक हुआ, जब अशोक चौधरी पशुपालक किसान भाइयों के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए. लेकिन अभी तक सरकार ने उनके परिवार को मुआवजा नहीं दिया है. मैं डेयरी और गुजरात सरकार की तरफ से अशोक चौधरी के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग करता हूं.
भाजपा केवल लूटने का काम कर रही है – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस घटना के बाद से ही सरकार किसान भाइयों को दबाने, डराने और कुचलने की साजिश चल रही है. खासकर उत्तरी गुजरात में हर किसान पशुपालक का भी काम करता है. अगर पशुपालकों को उनका पूरा हक मिल जाए, तो हर किसान की गरीबी दूर हो सकती है. किसानों का सहकारी क्षेत्र का मतलब है कि किसान उसको चलाएंगे. लेकिन इसे किसान नहीं चला रहे हैं, बल्कि भाजपा ने पूरे सहकारी क्षेत्र के उपर कब्जा कर लिया है और अब लूटने का काम कर रहे हैं. पशुपालक को फैट के आधार पर पैसा दिया जाता है. फैट मापने वाली मशीन गड़बड़ है. फैट अगर 7.50 फीसद होता है तो मशीन सिर्फ 7 फीसद दिखाती है. ये लोग अरबों रुपए खा जाते हैं, चुनावी रैलियों में खर्च करते हैं.
भाजपा अमीरों की सरकार, सिर्फ अडानी के लिए काम करती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अमीरों की सरकार है. ये अडानी के लिए काम करते हैं. अडानी को पूरी दुनिया में कहीं भी ठेका लेना हो तो प्रधानमंत्री विशेष तौर पर वहां जाकर अडानी को ठेका दिलाते हैं. लेकिन गुजरात का पशुपालक किसान जब अपना हक मांगने के लिए जाता है तो उस आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं. आम आदमी पार्टी गरीबों, किसानों, मजदूरों, आम लोगों की सरकार है. हम आपके लिए लड़ेंगे. हम गुजरात की जनता के साथ खड़े हैं. हम किसानों के हक और सम्मान के लिए लड़ेंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे. अगली बार पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी, उसके बाद किसानों पर गोली चलेगी.
ये सिर्फ दूध नहीं किसानों के न्याय और सम्मान की लड़ाई है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों के बहुत काम किया है. 2022 में पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार बनी थी. उसके पहले पूरे पंजाब में केवल 20 फीसद खेतों में सिंचाई का पानी पहुंच पाता था. तीन साल में हमने 60 फीसद खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचा दिया है और अगले एक साल में 90 फीसद खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचा दिया जाएगा. पंजाब में हमने खेती करने के लिए बिजली फ्री कर दी है. दिन में किसानों को खेती करने के लिए लगातार 8 घंटे बिजली मिलती है. पशुपालकों की यह लड़ाई सिर्फ दूध के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई न्याय, इंसाफ और सम्मान के लिए है.
कांग्रेस के जैसे भाजपा को भी उखाड़ फेंकेंगी जनता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1985 में गुजरात में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी. दो साल बाद 1987 में कांग्रेस को बहुत अहंकार हो गया, जितना आज भाजपा को अहंकार है. कांग्रेस की सरकार ने किसानों पर गोली चलाई, 10 किसान मारे गए. इसके बाद से आज तक गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी. अब भाजपा की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. किसान अशोक चौधरी की शहादत बेकार नहीं जाएगी. जैसे कांग्रेस ने दमन किया और गुजरात की जनता ने उसे उखाड़ कर फेंक दिया, वैसे ही भाजपा को भी उखाड़कर फेंकेंगी. गुजरात अब बदलाव मांग रहा है. अभी तक गुजरात के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प है. गुजरात में सिर्फ भाजपा की सरकार नहीं है, बल्कि भाजपा-कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है. आज तक गुजरात में कोई विपक्ष नहीं था. अब गुजरात में आम आदमी पार्टी विपक्ष है, जो गुजरात की जनता के हक के लिए लड़ेगी.
कांग्रेस वाले शादी के घोड़े, आम आदमी पार्टी वाले सारे लंबी रेस के घोड़े हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले गुजरात में राहुल गांधी आए थे और कहा था कि एक शादी का घोड़ा होता है, एक रेस का घोड़ा होता है. कांग्रेस वाले सारे शादी के घोड़े हैं और आम आदमी पार्टी वाले सारे लंबी रेस के घोड़े हैं. आम आदमी पार्टी वाले शेर हैं. इन्होंने चैतर वसावा को जेल में डाल दिया. चैतर वसावा एक ईमानदार आदमी हैं. वह आदिवासियों के बहुत बड़े नेता हैं. चैतर वसावा को जेल में डाल देने से आम आदमी पार्टी के लोग नहीं डरेंगे. भाजपा ने मुझे भी एक साल जेल में रखा. इनको लगा कि हम लोग डर जाएंगे. हम भगत सिंह के चेले हैं. हमें 10 साल जेल में रखोगे तब भी नहीं डरने वाले नहीं हैं. गुजरात में भाजपा की 30 साल से सरकार है. अब इनको अहंकार हो गया है. अब गुजरात में बदलाव करने का समय आ गया है. गुजरात की जनता के हाथ में बदलाव की चाभी हैं और आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प है. अब गुजरात की जनता को डरना नहीं हैं. सभी लोग इकट्ठे हो जाएं. हमें मिलकर भाजपा का सामना करना है.
किसानों को डराने की कोशिश कर रही BJP – भगवंत मान
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पशुपालक किसान अपने दूध का उचित दाम और बोनस मांगने के लिए साबर डेयरी में इकट्ठा हुए थे. लेकिन उनकी बात सुनने और चर्चा करने के बजाय, सरकार ने उन पर आंसू गैस के गोले और गोलियां चलाईं, जिसमें एक गरीब किसान की मौत हो गई. इसके बाद 82 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई ताकि वे डर के मारे एकजुट न हो सकें. यह तानाशाही का भी अगला रूप है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है और गुजरात की जनता के साथ है. हमारे खिलाफ अनगिनत एफआईआर हैं, लेकिन हम कहते हैं कि तुम्हारे कागज खत्म हो जाएंगे, हमारे लोग खत्म नहीं होंगे.

30 साल से गुजरात में विपक्ष नहीं – भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि दुख की बात है कि 30 साल से गुजरात में कोई विपक्ष नहीं है. कांग्रेस विपक्ष नहीं है, वह तो भाजपा के साथ मिली हुई है. अगर कांग्रेस विपक्ष होती, तो वह किसान-पशुपालकों के साथ खड़ी होती और हमें दिल्ली और पंजाब से आने की जरूरत नहीं पड़ती. जनता भाजपा को वोट देने को तैयार नहीं है, लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं था. अब गुजरात में “आप” ने एक पगडंडी बना दी है. आगामी चुनाव में गुजरात में “आप” की सरकार बनेगी. पंजाब में भी यही हुआ था, वहां दो पार्टियां आपस में मिली हुई थीं. लेकिन गुजरात में तो यह भी नहीं, दोनों पार्टियां मिलकर जनता को लूट रही हैं. सहकारी समितियों के जरिए हो रही लूट का हमें पता है. उन्होंने कहा कि गुजरात का मॉडल हमें चमकदार बताया गया, लेकिन वडोदरा से मोडासा तक 90 किमी का रास्ता चार घंटे का है. सड़कों में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़कें हैं. भाजपा बाहर से चमक दिखाती है, लेकिन अंदर सब खोखला है.
यह भी पढ़ें : CM भगवंत मान का किसानों को तोहफा, 1 लाख रूपए किसानों को सालाना देगी सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप