केजरीवाल ने गुजरात में AAP ऑफिस पर छापा पड़ने का किया दावा, पुलिस ने दावे को किया नकारा

Share

आप और भाजपा में जंग खत्म होने का नाम नही ले रही है। दोनों पार्टियां एक दूसरे को ऊंचा करने के लिए कई तरह के हतकंडे अपना रही है। जहां भाजपा ने पिछले दिनों आप पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को घेरते हुए उनके पीछे CBI, ED की रेड लगा दी और कई तीखे जुबानी वार किए, वहीं कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कल परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगा और एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होनें अहमदाबाद में पार्टी के दफ्तर पर पुलिस ने छापेमारी की है।

नवरंगपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पीके पाटिल ने आप पार्टी के इस दावे को खारिज करते हुए इसे गलत साबित किया है और कहा हा कि ‘गदवी के ट्विट को देखने के बाद मैं खुद रविवार रात पार्टी दफ्तर पहुंचा और ब्योरा मांगा लेकिन याग्नेश समेत मौजूद अन्य पार्टी नेताओं ने कोई ब्योरा नहीं दिया। किसी ने यह नहीं बताया कि कौन आया था और वास्तव में हुआ क्या।”

आप के गुजरात चीफ इसुदान गदवी ने किए कई दावे

आप के गुजरात चीफ इसुदान गदवी ने दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल के गुजरात आते ही पुलिस ने नवरंगपुरा स्थित पार्टी के दफ्तर पर छापेमारी की जिसमें उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ उन्होंने लिखा, ”केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस पर गुजरात पुलिस ने रेड डाल के दो घंटे की तलाशी ली और चले गए जब कुछ नहीं मिला तो बोले फिर आएंगे।

इसुदान के ट्विट से आधी रात को मचा बवाल

इसुदान ने इस बात की जानकारी कल रात 11 बजे अपने ट्विटर अकाउंट से दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वहीं कुछ मिनटों के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा, ”गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है। ‘आप’ के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है। दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *