Jharkhand

Jharkhand: हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत

Dhanbad: झारखंड में धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन में दर्दनाक हादसा हुआ। गोमो रेलवे स्टेशन में हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। आशंका जताई जा रही है कि चलती ईएमयू ट्रेन से उतरने के क्रम में तीन लोग राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में मौके पर ही सभी की मौत हो गई। सभी मृतक गोमो दुर्गा पाड़ा रेल कॉलोनी और आसपास के रहने वाले थे।

सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई मौत की खबर सुन आरपीएफ और गोमो रेल पुलिस मौके पर पहुंची। रेल पुलिस ने मामले की जानकारी ली। बाद में गोमो रेल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान दुर्गा पाड़ा के रहने वाले युवक और उसके घर आए मेहमान के रूप में हुई है।

हादसे के बाद अप लाइन पर परिचालन बाधित

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात गोमो स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर मालगाड़ी खड़ी थी। जबकि आसनसोल-गोमो ईएमयू ट्रेन गोमो आ रही थी। इस बीच हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 3 से पार कर रही थी। जबकि ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 4 से धनबाद से आ रही थी। कहा जा रही है कि यात्री इसी ईएमयू ट्रेन से उतरे थे। वे सभी पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान राजधानी एक्सप्रेस आ गई। जिसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस काफी देर तक गोमो स्टेशन पर रुकी रही। हादसे बाद अप लाइन पर घंटों ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। जिसके कारण कई ट्रेनों को डाउन लाइन से भेजी गई।

ये भी पढ़े: जमशेदपुर में मिला H3N2 का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट जारी

Related Articles

Back to top button