Jharkhand News: सिर पर टोपी, हाथ में ढोल लेकर मेले में जमकर झूमे मंत्री कवासी लखमा

Jharkhand News: छ्त्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सुकमा जिले के एक गांव में पारंपरिक नर्तक दल के साथ नाचते हुए वह नजर आ रहे हैं। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मंत्री की तुलना चीयर्स गर्ल्स से कर दी है। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा कि, लखमा बिल्कुल क्रिकेट के मैदान में नाचने वाली चीयर गर्ल्स की तरह ही हैं। सिर्फ नाचते रहते हैं।
छिंदगढ़ में पारंपरिक मेले का आयोजन
दरअसल, एक दिन पहले सुकमा के छिंदगढ़ में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में शामिल होने के लिए आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे थे। मेला में नर्तक दल के साथ आबकारी मंत्री जमकर थिरके। सिर पर टोपी, हाथों में मोर पंख और ढोल लेकर नाचने लगे।
लोगों को पसंद आया उनका अनोखा अंदाज
वहीं लोगों का उनका यह अनोखा अंदाज बेहद पसंद आया है।आबकारी मंत्री के साथ उनके बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवास भी अपने पिता के साथ थिरकते हुए नजर आए। मेले का ही यह वीडियो बताया जा रहा है। जो अब खूब वायरल हो रहा है।
कब-कब लखमा की वीडियो हुआ वायरल
मुख्ममंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कवासी लखमा बाराती बने और 350 दूल्हों के साथ उन्होंने डांस किया था। 17 अप्रैल 2022 को उनका वीडियो वायरल हुआ था। बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में मुंडा बाजा बजाते हुए उन्होंने नृत्य किया था। उस दौरान वहां मुख़्ममंत्री भी मौजूद थे। जगदलपुर में एक इवेंट में शामिल होने मशहूर डांसर धर्मेश आए थे। यहां कवासी लखमा ने धर्मेश के साथ ठुमके लगाए थे। जिस दिन यह इवेंट हुआ था उसके ठीक एक दिन पहले ही माओवादियों ने नारायणपुर में एक BJP नेता की हत्या की थी।
ये भी पढ़े: घूस लेते महिला अधिकारी गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए सेविका से मांगा कमीशन